Cleaning personnel death by drowning nakki lake: अस्थायी सफाई कार्मिक की नक्की झील में डूबने से हुई मौत

Cleaning personnel death by drowning nakki lake: प्रवीण अस्थायी रूप से नक्की झील में साफ-सफाई का कार्य करता था

माउंट आबू, 12 नवंबरः Cleaning personnel death by drowning nakki lake: शुक्रवार को अस्थायी सफाई कार्मिक की नक्की झील में डूबने से मौत हो गयी। प्रवीण पुत्र पप्पू भील उम्र करीबन 25 वर्ष निवासी देलवाड़ा की नक्की झील में सफाई करते हुए मौत हो गयी।

थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह कछवाहा के अनुसार प्रवीण अस्थायी रूप से नक्की झील में साफ-सफाई का कार्य करता था। एवम उसे शारीरिक रूप से कमजोरी व मिर्गी की समस्या थी। जिसकी झील में डूबने से मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में लाकर के रखवाया। बाद में नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा एवम आयुक्त नगर पालिका रामकिशोर में उनके परिजनों से बातचीत की।

क्या आपने यह पढ़ा…. IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, जानें किसे मिली जगह

इस कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण नगर पालिका के कर्मचारी जगदीश कल्याणा को निलंबित करने की मांग को मानते हुए परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।