epfo logo

PF transfer online: पीएफ अकाउंट में आ गया है ब्याज, 1 घंटे में निकाल सकते हैं पैसा

PF transfer online: आप भी अपने पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही हैं

नई दिल्ली, 22 अक्टूबरः PF transfer online: कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड अकाउंट में दिवाली से पहले ईपीएफओ पीएफ का ब्याज ट्रांसफर कर रहा हैं। क्या आप भी अपने पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही हैं। आइए जानें पीएफ एडवांस निकालने का तरीका बताने जा रहे हैं। अगर आप अपने अकाउंट से एडवांस में पैसा निकालना चाहते हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो कीजिए।  

क्या आपने यह पढ़ा…. One person arrested a pistol: अहमदाबाद SOG क्राइम ब्रांच ने पिस्टल के साथ एक शख्स को दबोचा

  • सबसे पहले www.epfindia.gov.in वेबसाइड के होम पेज पर जाएं और  Online Advance Claim पर क्लिक करें
  • इसे आप unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर लॉगइन करके भी कर सकते हैं।
  • Online Service पर जाएं और Claim पर क्लिक करें।
  • अपने बैंक अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट दर्ज करें और सत्यापित करें।
  • Proceed for online claim पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप डाउन से पीएफ अडवांस को चुनें।
  • अपने कारण का चुनाव करें। जितने रूपये ट्रांसफर करने हैं उन्हें दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड़ करें।
  • गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी लिखेँ।
  • इस तरह आपका क्लेम फाइल हो गया। आपके खाते में एक घंटे में पीएफ क्लेम का पैसा आ जाएगा।

PF transfer online: बता दें कि सरकार पहले ही वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ पर 8.5 प्रतिशत ब्याज ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे चुकी थी। लेबर मिनिस्ट्री ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति दे दी थी। अब ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के खातों में 8.5 प्रतिशत ब्याज जमा कर रही हैं।

Whatsapp Join Banner Eng