Varansi Durgakund Road: मंत्री के आश्वासन पर धरनागत दृष्टिबाधित बच्चों ने दुर्गाकुंड मुख्य मार्ग से हटने को कहा
Varansi Durgakund Road: मंत्री के आश्वासन पर धरनागत दृष्टिबाधित बच्चों ने दुर्गाकुंड मुख्य मार्ग से हटने को कहा
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 31 अगस्तः Varansi Durgakund Road: प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर द्वारा हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय दुर्गाकुंड वाराणसी के कक्षा 9 से 12 तक का संचालन बंद किए जाने का विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन कर रहे दृष्टिबाधित छात्रों के साथ आज सर्किट हाउस में वार्ता की गई। मंत्री के द्वारा कक्षा 9 से 12 के संचालन में आ रही समस्या के संबंध में प्रबंध समिति से वार्ता की बात कहीं तथा उनका पक्ष सुनकर शासन स्तर पर नियम सम्मत निर्णय किए जाने का आश्वासन छात्रों को दिया गया।
Varansi Durgakund Road: इस बीच छात्रों से दुर्गाकुंड पर चल रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त करने को कहा गया छात्रों द्वारा दुर्गाकुंड मुख्य मार्ग से हटने के प्रति रजामंदी व्यक्त की गई मंत्री की पहल वह निर्देश पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजेश मिश्रा एसीपी भेलूपुर व स्थानी इंस्पेक्टर मौके पर जाकर दृष्टिबाधित छात्रों से धरना प्रदर्शन को बंद करने की अपील की गई छात्रों द्वारा दुर्गा कुंड मंदिर के सामने वाले मार्गों से धरना हटाने के प्रति रजामंदी व्यक्त की गई l
क्या आपने यह पढ़ा.. China’s New Rule On Children: इस देश की सरकार ने बच्चों के लिए बनाया कड़ा नियम, सप्ताह में तीन घंटे ही खेल सकेंगे ऑनलाइन गेम
Varansi Durgakund Road: इसी क्रम में मंत्री ने शाम 6:00 बजे विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ वार्ता की तथा इनसे कक्षा 9 से 12 तक के संचालन बंद किए जाने के कारणों तथा वैधानिक पहलू स्पस्ट करने को कहा गया वार्ता उपरांत मंत्री ने दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तुत किए गए तथ्यों के आधार पर शासन स्तर पर नियम सम्मत कार्यवाही किए जाने की बात कही वार्ता में यह तथ्य भी प्रबंध समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया कि छात्रों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में उपरोक्त विषय की रिट याचिका नवंबर 2020 में ही दायर की गई है जो कि वर्तमान में विचाराधीन है न्यायालय का निर्णय उन्हें मान्य होगा l
देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें