Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की एसपीओ और उनकी पत्नी की हत्या, बेटी गंभीर
Jammu Kashmir: आतंकवादियों ने एसपीओ फैयाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी
श्रीनगर, 28 जूनः Jammu Kashmir: जम्मू एयरपोर्ट के एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों ने हमले के बाद एक और हरकत को अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी के परिवार को निशाना बनाया है।
आतंकवादियों ने एसपीओ फैयाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकवादियों ने एसपीओ, उनकी पत्नी और बेटी को गोली मारी है। उनकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है।
देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अवंतीपोरा के हरिपरिगाम के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में उन्हें उनकी पत्नी और उनकी बेटी को गोली लगी। चोट के कारण अहमद ने दम तोड़ दिया तथा उनकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
क्या आपने यह पढ़ा.. Vadodara: वड़ोदरा में वैक्सीन के खिलाफ छपवाई पत्रिका, 8 लोग गिरफ्तार