Dr Randeep Guleria

Randeep Guleria: सितंबर से शुरू हो सकता है बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान, पढ़ें पूरी खबर

Randeep Guleria: सितंबर से शुरू हो सकता है बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान

नई दिल्ली, 23 जूनः Randeep Guleria: कोरोना महामारी से जूझ रहे देश के लिए एक अच्छी खबर है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि सितंबर तक बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरु हो सकता है। रणदीप गुलेरिया केंद्र सरकार के कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य हैं।

रणदीप गुलेरिया ने कहा कि दूसरे-तीसरे फेज के ट्रायल पूरे होने के बाद बच्चों के कोवैक्सीन का डेटा सितंबर तक सामने आ जाएगा। उनका कहना है कि अगर भारत में फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को हरी झंडी मिल जायेगी तो वह बच्चों के लिए एक विकल्प हो सकती है।

Whatsapp Join Banner Eng

एम्स ने इन परीक्षणों के लिए बच्चों की स्क्रीनिंग शुरु कर दी है। 7 जून से ही बच्चों पर ट्रायल शुरु हो चुका है। ट्रायल में 2 से 17 साल तक की उम्र के बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने पर गंभीर दृष्टिकोण के तहत काम होना चाहिए। खुले मैदान में स्कूल को खोलकर संक्रमण से बचा जा सकता है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Weight Loss: इन 5 फलों का सेवन करने से वजन होगा कम, पढ़ें पूरी खबर