फेसबुकिया (fb)दौर भी अजीब है, यहाँ कहने को हजारों दोस्त है पर…..

fb, mamta kushwaha
ममता कुशवाहा, मुजफ्फरपुर,बिहा

फेसबुकिया (fb) दौर

आते है लोग फेसबुकिया (fb) संसार में,आते है लोग अपने अपने इच्छानुसार
कोई आये अपना टाइम पास करने.तो कोई आये तन्हाई दूर करने ,

फेसबुकिया (fb)दौर भी अजीब है
यहा कहने को हजारों दोस्त है
पर लम्हा लम्हा काटने को
हो गया है मुश्किल सा ,

आते है लोग फेसबुकिया संसार में
आते है लोग अपने अपने इच्छानुसार
कोई आये अपना टाइम पास करने
तो कोई आये तन्हाई दूर करने ,
तो कोई करते यहा नकल बाजी
तो कोई करते ढ़ोग प्रपंच ,
तो कोई बांधे तारिफ ए पूल यहां
एक – दूजे का …..
है ना गजब यारो कि

ये जो फेसबुकिया (fb)दौर है ,
ढा रहा सितम अनेक यहा
पर ना मलाल किसी को
वाखिफ हो ऐ हर चेहरे से ,

ये जो फेसबुकिया (fb) दौर है न
करते है लोग अजनबीयों से बाते
और अपनो को ब्लाक यहां से
और कहते है दौर हमारा,
पर जो भी हो बात यहां
करते लोग आपस में साझा
और सिखते -सिखाते अनेक
पहलू -ऐ-ज़िन्दगी का |

यह भी पढ़े…..दिल ख़ुश हो तो गुमसुम रहना किसको अच्छा (Good) लगता है…..

Whatsapp Join Banner Eng