कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर अमरावती (Amravati) में लॉकडाउन बढ़ा

अमरावती, 27 फरवरी। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र के अमरावती (
Amravati) में लॉकडाउन 8 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। यहाँ के 36 में से 28 जिलों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस रफ्तार के मद्देनजर अमरावती में लॉकडाउन 8 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
अमरावती (Amravati) और अचलपुर शहर के साथ अब अंजनगांव सुर्जी शहर में भी लॉकडाउन लगाया गया है। अंजनगांव सुर्जी शहर में ज्यादा मामलों के कारण कंटेनमेंट जोन एरिया घोषित किया गया। लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं को जारी रखने की ही अनुमति है।
बता दें कि इससे पहले इन दोनों शहरों में 28 फरवरी को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। महाराष्ट्र के 36 में से 28 जिलों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के लातूर, हिंगोली, परभणी, नादेड़ जैसे इलाकों में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक विदर्भ, अमरावती, (Amravati) अकोला और यवतमाल कोरोना संक्रमण के लिए नये हॉटस्पॉट बने हैं। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,034 नये मामले आये थे। इस संक्रमण के कारण जान गंवानेवालों की संख्या बढ़कर 11,461 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मुंबई में लगातार तीसरे दिन 1 हजार से भी ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए है।