Corona’s negative report: इन राज्यों में प्रवेश के लिए दिखाना होगा कोरोना का निगेटिव रिपोर्ट, जानें किस राज्य में

दिल्ली समेत कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से आनेवाले लोगों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट (Corona’s negative report) को भी जरूरी किया है।
नई दिल्ली, 24 फरवरी। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से सिर उठाने लगा है। इसके कारण कई राज्यों ने फिर से कड़े प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। यही नहीं दिल्ली समेत कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से आनेवाले लोगों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट (Corona’s negative report) को भी जरूरी किया है।
महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और पंजाब में कोरोना के संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे पूरे देश में दहशत है।
गत सप्ताह आये कोरोना के कुल मामलों में 86 प्रतिशत इन्हीं राज्यों में से थे। अकेले महाराष्ट्र और केरल में ही पूरे देश के 75 फीसदी मामले मिले थे। दिल्ली सरकार ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और पंजाब से आनेवाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (Corona’s negative report) को अनिवार्य कर दिया है। यह नियम 15 मार्च तक लागू रहेगा।
वहीं महाराष्ट्र के नागरिक यदि कर्नाटक जाते हैं तो उन्हें कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (Corona’s negative report) दिखानी होगी। वह भी रिपोर्ट तीन दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। फ्लाइट, बस या निजी वाहन समेत किसी तरह भी यात्रा करनेवालों के लिए यह रिपोर्ट अनिवार्य होगी। उत्तराखंड में भी बिना रिपोर्ट के एंट्री नहीं होगी। उत्तराखंड की सरकार ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और पंजाब से आनेवाले नागरिकों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है।
यही नहीं देहरादून में लगनेवाले कुंभ मेले को लेकर भी खास सतर्कता बरती जा रही है। महाराष्ट्र ने भी केरल, गोवा, गुजरात, दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान से आनेवाले नागरिकों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है।
पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा समेत केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में आनेवाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। यदि कोई यात्री बिना रिपोर्ट के आता है तो फिर यात्री का एंट्री पॉइंट पर ही कोरोना टेस्ट किया जायेगा।
यह भी पढ़े…..मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलने का हार्दिक पटेल (Hardik patel) ने किया विरोध, जानें क्या कहा