#दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी खराब है।एक व्यक्ति ने बताया,"आजकल गाड़ी की वजह से ज़्यादा प्रदूषण हो रहा है जिसकी वजह से हमें सांस लेने में दिक्कत हो रही इसलिए मैं सरकार से मांग करूंगा कि गाड़ी को कम निकाले, जिनका जरूरी काम हो उनको ही सिर्फ बाहर निकलने दें।"(तस्वीरें गाज़ीपुर से) pic.twitter.com/HeIuvTly43