UP 10th Result: महामना मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत
UP 10th Result: कुल 213 में 197 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 अप्रैल: UP 10th Result: महामना मदन मोहन इण्टर कॉलेज संकट मोचन का परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के प्राचार्य संजय प्रियदर्शी ने बताया कि 10 वीं में कुल 213 में 197 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए, शेष 16 परीक्षा में अनुपस्थित रहे. 10 वीं मे अधिकतम अंक प्राप्त करने मे नंदनी कुमारी 85.4% , सत्यम 84.46% , अथर्व भारद्वाज 82.68% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया.
यह भी पढ़ें:- Mass Marriage: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सामूहिक विवाह का आयोजन 30 अप्रैल को
संजय के अनुसार 12 वीं में कुल 217 जिसमें 201उत्तीर्ण हुए व शेष ने परीक्षा नही दी. इनमे सुन्दरम मौर्या 85.06%, काजल कुशवाहा 84.56%, पूजा शर्मा 82.76% अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

अवसर पर प्राचार्य संजय प्रियदर्शी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन सभी को मिष्ठान खिलाया. आपने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें