Rajkot-Bhuj special train: राजकोट-भुज स्पेशल ट्रेन का इन स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव
Rajkot-Bhuj special train: राजकोट-भुज स्पेशल ट्रेन का अंजार और आदीपुर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव

राजकोट, 24 मार्च: Rajkot-Bhuj special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजकोट-भुज-राजकोट स्पेशल ट्रेन का अंजार और आदीपुर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही इस ट्रेन के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
- ट्रेन संख्या 09445 राजकोट-भुज स्पेशल 26 मार्च 2025 से राजकोट से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा आदिपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 19.27/19.29 बजे एवं अंजार स्टेशन पर 19.36/19.38 बजे होगा तथा 20.55 बजे भुज पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09446 भुज-राजकोट स्पेशल 26 मार्च 2025 से भुज से 06.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा अंजार स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 07.18/07.20 बजे एवं आदिपुर स्टेशन पर 07.29/07.31 बजे होगा तथा 13.15 बजे राजकोट पहुंचेगी।
विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें