vcw

National Service Scheme: वी सी डब्लू मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर शुरू

National Service Scheme: एन एस एस के पांचो इकाई द्वारा आयोजित शिविर का प्राचार्या प्रो अलका सिंह ने किया शुभारंभ

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 फरवरी:
National Service Scheme: वसंता कॉलेज फॉर वुमेन, राजघाट मे राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर प्रारंभ हुआ. महाविद्यालय मे एन एस एस के पांचो इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्राचार्या प्रो अलका सिंह ने किया. एन एस एस की कार्यक्रम समन्वयक डॉ स्वपना मीना के दिशा निर्देशन मे आयोजित शिविर मे, छात्राओं को विभिन्न प्रकार के समाज सेवा का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

BJ ADVT

प्रारंभ मे शिविरार्थियौं का रजिस्ट्रेशन तथा रा.से.यो. की डायरी एवं बैच प्रदान किए गए. छात्राओं को शिविर के अन्य दिनों के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारियां दी गई. कार्य क्रम अधिकारी एवं संगीत शिक्षक हनुमान प्रसाद गुप्त के संयोजन मे छात्राओं ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किये |इस अवसर पर भारी संख्या में छात्राएं मौजूद थी. उद्घाटन के अवसर पर सभी पांचो इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया.

अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ महेश मीणा, डॉ लईक अहमद, डॉ श्रेया पाठक, हनुमान प्रसाद गुप्ता एवं समाजसेवी विकास निषाद आदि मौजूद थे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें