Uttar Pradesh Day

Uttar Pradesh Day: उत्तर प्रदेश दिवस का नमोघाट पर हुआ भव्य आयोजन

Uttar Pradesh Day: मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृट उपलब्धि हासिल करने वाले काशी की विभूतियों, खिलाड़ियों को किया सम्मानित

  • लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कार्यक्रम मे महामहिम उपराष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 24 जनवरी:
Uttar Pradesh Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे उत्तर प्रदेश दिवस-2025 का भव्य आयोजन नमोघाट पर सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नमोघाट पर आयोजित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की।

प्रदर्शनी में संस्कृति विभाग, उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, नगर निगम, हस्तशिल्प, सिल्क, स्थानीय स्टोन वर्क (जीआई) उत्पाद, बैंक हेल्प डेस्क आदि के स्टाल लगाए गए थे। इस अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएम युवा अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण के लांचिंग हेतु विभिन्न प्रकार के उद्यम हेतु चयनित लाभार्थी विवेक चौरसिया, पूजा तिवारी, ऊषा देवी, आनंद कुमार गुप्ता, आकाश कुमार पाण्डेय, सोनम केशरी को स्वीकृत 5-5 लाख रुपए धनराशि का चेक मंच से प्रदान किया।

BJ ADVT

उक्त अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा काशी की विभिन्न विभूतियों पद्मश्री पंडित राजेश्वर आचार्य, अंशुमान महाराज सरोद वादक, पंडित रविशंकर मिश्र नृत्य के क्षेत्र में, सरोज वर्मा सुगम संगीत के क्षेत्र में, दीनानाथ यादव लोक लोकगायन, खेल के क्षेत्र में उत्कृट कार्य करने वाले ललित उपाध्याय, शिखा यादव, प्रशांति सिंह, सोनाली कन्नौजिया, अंकित यादव को सम्मानित किया गया। अवसर पर कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में मंत्री सुरेश खन्ना ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत वाराणसी में आज 1200 लोगों को लोन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि 2018 से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने प्रयागराज में आयोजित हो रहे भव्य महाकुंभ के प्राचीन एवं ऐतिहासिक महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि महाकुंभ ज्ञान एवं ऊर्जा का केंद्र है। सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। प्रधानमंत्री के द्वारा सत्ता संभालने के बाद देश तथा प्रदेश के विकास में गुणात्मक परिवर्तन हुआ है।

यह भी पढ़ें:- Exhibition in Maha Kumbh Mela: महाकुंभ मे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रदर्शनी शुरू

बताया की वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा अब तक 4 करोड़ मकान देश के गरीबों को मिला है। देश एवं प्रदेश में व्यापक रोजगार सृजन हुआ है, जिससे युवा बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है। कौशल विकास व अन्य योजनाओं द्वारा प्रदेश में बड़ी संख्या में हुनर को तराशने का कार्य किया जा रहा है।लोगों के जीवन स्तर को उठाने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को बुनियादी सुविधाएं देना और उनको मुख्य धारा में लाना है।

मंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर हर तरह से उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। हर तरह से हम आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के विकास में आम आदमियों का सहयोग और भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने सभी लोगों को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना ने काशी संसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता का बटन दबाकर शुभारम्भ किया. लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित उपराष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।

उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी,एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें