cancel train H

Cancel train update: राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित

Cancel train update: माहिम और बांद्रा के बीच पुल के पुनर्निर्माण कार्य के कारण राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित

google news hindi

अहमदाबाद, 24 जनवरी: Cancel train update: पश्चिम रेलवे द्वारा माहिम और बांद्रा स्टेशनों के बीच पुल संख्‍या 20 के साउथ एबटमेंट के पुनर्निर्माण कार्य के मद्देनजर 24/25 जनवरी 2025 और 25/26 जनवरी, 2025 की मध्यरात्रि को मेजर ब्लॉक लिया गया है। इस ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

विवरण इस प्रकार है:-

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:-

  • 25 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्‍या 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
  • 26 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्‍या 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:-

  • 24 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा बोरीवली और दादर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  • 25 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 22946 ओखा–मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा बोरीवली और मुंबई सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:-

  • 26 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा दादर और बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
BJ ADVT

रिशेड्युल / रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:-

  • 25 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 45-50 मिनट रेगुलेट होगी।

यात्री उपर्युक्‍त परिवर्तनों को ध्यान में रखकर यात्रा करें।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें