Kashi Sansad Gyan

Kashi Sansad Gyan: काशी सांसद ज्ञान के जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

Kashi Sansad Gyan: सांसद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं को बेहतर मिला मंच: महापौर

  • काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिताओं में चार वर्गों की हुई प्रतियोगिताएं
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 जनवरी:
Kashi Sansad Gyan: जनपद स्तरीय काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल कोइराजपुर में सम्पन्न हुआ. यह प्रतियोगिता बजर राउंड के आधार पर आयोजित की गई. यह प्रतियोगिता चार वर्गों में हुई– कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12, आमजन वर्ग तथा विश्वविद्यालय वर्ग जिसमे कुल 80 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया ।

कक्षा 1 से 8 वर्ग में कोतवाली जोन के श्रीशा कुमारी प्रथम काशी विद्यापीठ द्वितीय तथा वरुणापार जोन तृतीय स्थान पर रहा।
9 से 12 वर्ग में काशी विद्यापीठ के सूर्यांश, पार्थ, दीपक ने प्रथम भेलुपुर द्वितीय तथा सेवापूरी ने तृतीय स्थान हासिल किया ।आमजन वर्ग में दशाश्वमेध जोन से प्रतिमा वर्मा व अलका श्रीवास्तव ने प्रथम, आराजी लाइंस के पुरंदर पांडे संजय कुमार सुरेश ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि मनीष पांडे और ईश्वर चंद्र काशी विद्यापीठ के तृतीय स्थान पर रहे ।

यह भी पढ़ें:- Healthcare on Wheels: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे शुरू हुआ हेल्थकेयर ऑन व्हील्स

विश्वविद्यालय वर्ग में बी एच यू के सानवी मौर्य शुभम सिंह सत्येंद्र कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि डिग्री कॉलेज की शालू मौर्या निष्ठा वर्मा सरिता ने द्वितीय तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की शुचि प्रिया, जीवन ज्योति, प्रज्ञा ने तृतीय स्थान हासिल किया । विजेताओं को मेडल ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया व उनका उत्साहवर्धन किया गया ।अन्य प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

BJ ADVT

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय, महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक, रचना परिषद के सचिव राहुल सिंह ,भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । प्रतियोगिता का संचालन प्रख्यात क्विज मास्टर डॉक्टर निर्मल जोशी द्वारा किया गया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें