Book Release Ceremony

Book Release Ceremony: गोकर्ण अक्रॉस भारत पुस्तक का विमोचन समारोह सम्पन्न

Book Release Ceremony: प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा रचित गोकर्ण अक्रॉस भारत पुस्तक का विमोचन समारोह सम्पन्न

होटल सूर्या मे आयोजित भव्य विमोचन समारोह मे जुटे ख्याति प्राप्त साहित्यकार, शिक्षा विद् एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारी गण

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 11 सितंबर:
Book Release Ceremony: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा रचित “गोकर्ण अक्रॉस भारत” पुस्तक का विमोचन सम्पन्न हुआ. होटल सूर्या मे आयोजित भव्य एवं गरिमा पूर्ण पुस्तक विमोचन समारोह मे काशी के ख्याति प्राप्त साहित्यकार, संगीतकार, कलाकार, शिक्षा विद एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारीगण उपस्थित रहे.

विमोचन समारोह के प्रारंभ मे विशिष्ट जनो के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया. काशी के आचार्य ने वैदिक मंगलाचरण प्रस्तुत किया. मंचस्थ नितिन रमेश गोकर्ण, श्रीला गोकर्ण, डॉ के.के. त्रिपाठी, प्रो0 राणा पी.बी. सिंह, प्रो0 गोपबन्धु मिश्रा समस्त विभूतियों का स्वागत शाल और पुष्पगुच्छ देकर किया गया l

तत्पश्चात पुस्तक के रचयिता नितिन रमेश गोकर्ण अन्य प्रमुख अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन किया. पुस्तक के विमोचन के उपरांत लेखक नितिन रमेश गोकर्ण ने पुस्तक की भूमिका पर प्रकाश डाला. गोकर्ण अक्रोस भारत’ पुस्तक के प्रणेता नितिन रमेश गोकर्ण ने भारत वर्ष में ‘गोकर्ण’ से जुड़े उपर्युक्त ऐतिहासिकता, सांस्कृतिकता आदि सभी पक्षों को सचित्र, सप्रणाम एवं सवर्णन प्रस्तुत किया है। यह उनकी इस पवित्र ‘गोकर्ण’ के प्रति आत्यंतिक श्रद्धा, अनुपम निष्ठा तथा निरंतर प्रयास की अप्रतिम सुखद तथा ज्ञानप्रद फलश्रुति है।

BJ ADS

इस अवसर पर कौशल राज शर्मा आयुक्त, पीयूष मोर्डिया ए०डी०जी०, एस० राज लिंगम जिलाधिकारी, मोहित अग्रवाल पुलिस कमिश्नरेट, काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के कुलपति, सम्पूर्णानन्द विश्व विद्यालय के कुलपति, काशी विद्यापीठ,के कुलपति, शम्भू कुमार मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्वांचल विद्युत निगम, पुलकित गर्ग उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त, हिमान्शू नागपाल सी०डी०ओ०, चन्द्र कान्त मीना डी०सी०पी० वरूणा, मनीष कुमार सांडिल्य, डी०सी०पी०, गोमती जयदेव सी०एस०, एस०डी०एम० सर्वानन टी., ए०डी०सी०पी०, वरूणा, पारुल गुप्ता डायरेक्टर आई०बी० मिनिस्टर ऑफ होम अफेयर, डा० वेद प्रकाश मिश्रा सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण, डा० गुडाकेश शर्मा अपर सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण, संयुक्त सचिव परमानंद यादव वाराणसी विकास प्राधिकरण, महन्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, महन्त श्री संकट मोचन मंदिर, महन्त श्री काल भैरव मंदिर, महन्त श्री महामृत्युन्जय मंदिर, संतोष दास, सतुआ बाबा आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें