Minister Ravindra Jaiswal expressed displeasure: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे विद्युत कटौती से मंत्री रविंद्र जायसवाल नाराज
Minister Ravindra Jaiswal expressed displeasure: मंत्री ने विद्युत कटौती पर नाराजगी जताते हुए, निर्बाध विद्युत आपूर्ति का दिया निर्देश
- Minister Ravindra Jaiswal expressed displeasure: सारनाथ वार्ड के विद्युत विभाग के जेई द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर तत्काल हटाए जाने का भी दिया निर्देश
- नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक घरों में नलों से पेयजल की हो आपूर्ति, कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी-रविन्द्र जायसवाल

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 जून: Minister Ravindra Jaiswal expressed displeasure: भीषण गर्मी मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे विद्युत कटौती से स्थिति विकट हो रही है. उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति पर विशेष जोर देते हुए हो रहे विद्युत कटौती पर गहरी नाराजगी जताई।
उन्होने विभागीय अभियंताओं की जमकर क्लास लगाते हुए कड़े निर्देश दिए कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति हर हालत में सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी तरह हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सारनाथ वार्ड के विद्युत विभाग के जेई द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने की शिकायत पर तत्काल हटाए जाने का निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में विद्युत, नगर निगम, जलकल, जलनिगम आदि के अधिकारियो के साथ बैठक कर रहे थे। विद्युत कटौती के संबंध में विभागीय अधिकारी ने बताया कि ओवरलोडिंग व अत्यधिक तापमान से ट्रिपिंग की समस्या आई, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा समस्या का समाधान प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया गया. विभागीय अधिकारी ने बताया कि वाराणसी में 750 मेगावाट का डिमांड भेजा गया है।
मंत्री ने बताया कि 10 हजार पोल बदला जाना था। फिर भी अभी पोल नही बदले जाने व जगह-जगह लटकते तारो पर नाराजगी जताई तथा निर्देशित किया कि सभी 28 वार्डो में क्षेत्रीय जेई व पार्षद की टीम बनाकर स्थलीय जांच करा लिया जाय कि उनके क्षेत्र में हटने वाले विद्युत पोल हटे की नही और लटकते हुए तार दुरूस्त हुए की नही। उन्होने एक सप्ताह में अभियान चलाकार इस कार्य को दुरूस्त कराए जाने का निर्देश दिया। विद्युत पोल आदि कार्य में ठेकेदारों द्वारा मनमानी किए जाने की पार्षदों की शिकायत पर जांच कराए जाने का निर्देश दिया।
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कूड़ा का नियमित निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। सड़क पर गन्दगी करने वाले पर कार्यवाही करने व उनका चालान करने पर जोर दिया। शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कूड़ा डंप किए जाने पर नाराजगी जताई तथा इस समस्या के शीघ्र समाधान कराए जाने का निर्देश दिया। नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक घरों तक नलों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने विभागीय अभियंता को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति में समस्या हो और उसके समाधान हेतु तत्काल कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सारनाथ क्षेत्र में दिशा योजना से डूडा द्वारा लगवाए गए 10 ट्यूबवेल का अब तक विद्युत कनेक्शन न होने के कारण चालू न होने पर नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें:- GST Seva Kendra: जीएसटी सेवा केंद्र शुरू होने से आवेदनों में औसतन 25% की आई गिरावट
जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में पूर्व में जांच कराकर कार्यवाही करते हुए रिकवरी आदेश दिए गए है। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारी को इसके समाधान हेतु शीघ्र कार्ययोजना बनाकर तलब किया है। उन्होंने शीघ्र इन ट्यूबवेल का विद्युत कनेक्शन कराकर चालू कराए जाने का भी विभागीय अभियंता को निर्देशित किया। सरसौली क्षेत्र में अत्यंत गंदा पेयजलापूर्ति किए जाने की शिकायत पर शीघ्र समाधान कराए जाने का निर्देश दिया। अनंता कालोनी में पेयजलापूर्ति की समस्या संज्ञान में आने पर विभागीय अभियंता द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह में ट्यूबवेल का कनेक्शन कराकर पेयजलपूर्ति नियमित कर दिया जाएगा। बैठक में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने निर्देशित करते हुए कहा कि वरुणा नदी में किसी भी दशा में सीवर का पानी न जाने पाए। जहां कही भी अभी सीवर लाइन की ट्रिपिंग न हुआ हो, उसे शीघ्र पूरा कराया जाय।
लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित निर्देशित करते मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान हटाए गए अतिक्रमण एवं तोड़फोड़ के मलवे को तत्काल मौके से हटाकर बरसात से पूर्व सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि तोड़फोड़ के दौरान क्षेत्रीय कई घरों के सीवर एवं पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इन्हें तत्काल अभियान चलाकर लोक निर्माण विभाग दुरुस्त करवाये। पीडब्ल्यूडी के अभियंता ने क्षेत्रीय पार्षदों से ऐसे क्षतिग्रस्त लाइनों के बाबत जानकारी उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया, जिससे उसकी मरम्मत शीघ्र कराया जा सके।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम मंत्री एवं पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विद्युत, पेयजल, सीवर एवं कूड़ा उठान आदि के बाबत समस्याओं का युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर विभागीय अधिकारियों से हर हालत में समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकार अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता पर कराये। ताकि समस्या न होने पाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उप जिलाधिकारी सदर सार्थक अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी एवं अभियंता सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें