summer train

Summer Special train: बांद्रा टर्मिनस से इंदौर के लिए चलेगी समर स्‍पेशल ट्रेन

Summer Special train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं इंदौर के बीच चलाएगी समर स्‍पेशल ट्रेन

google news hindi

मुंबई, 01 जून: Summer Special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं इंदौर के बीच विशेष किराये पर समर स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:


• ट्रेन संख्‍या 09047/09048 बांद्रा टर्मिनस – इंदौर स्पेशल (04 फेरे)

ट्रेन संख्या 09047 बांद्रा टर्मिनस – इंदौर स्पेशल सोमवार/बुधवार, 03 और 05 जून, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 11.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09048 इंदौर – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार/मंगलवार, 02 और 04 जून, 2024 को इंदौर से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09047 एवं 09048 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुली है। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें