Katra station

Vaishno devi passengers alert: 16 घंटे देरी से चलेगी जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस

Vaishno devi passengers alert: 15 मई की जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस की गयी रिशेड्यूल

  • जामनगर से 16 घंटा 35 मिनट लेट रवाना होगी
whatsapp channel

राजकोट, 14 मई:- Vaishno devi passengers alert: पैरींग रेक लेट होने के चलते 15 मई, 2024 को जामनगर से चलनेवाली ट्रेन नंबर 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन जामनगर से 15 मई, 2024 को अपने निर्धारित समय सुबह 08.15 बजे की जगह 16 घंटा 35 मिनट लेट यानि कि 16 मई को 00.50 बजे रवाना होगी।

यह भी पढ़ें:- PM Modi Varanasi Nomination: वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार किया नामांकन

यह ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया अम्बाला छावनी-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल पर चलेगी। रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

buyer ads
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें