Gaumata march

Gaumata: गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने हेतु शंकराचार्य की पदयात्रा

Gaumata: स्वामी अविमुक्तेश्वरा नन्द सरस्वती कर रहे हैँ वृन्दावन से दिल्ली तक 15 दिनों की नंगे पाँव पदयात्रा

  • Gaumata: वाराणसी मे शंकराचार्य जी के पदयात्रा को हजारों लोगों ने गंगा पूजन और गंगा आरती कर दिया समर्थन

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 मार्च:
Gaumata: गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बन्द करवाने हेतु वृंदावन से दिल्ली तक पंद्रह दिवसीय नंगे पांव पदयात्रा कर रहे परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज को वाराणसी मे हजारों लोगों ने जनसमर्थन दिया. असि घाट पर हजारों लोगों ने शंकराचार्य महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय के नेतृत्व में गंगा पूजन,आरती व हनुमान चालीसा का पाठ कर पदयात्रा को अपना आत्मीय समर्थन प्रदान किया।उपस्थित लोगों के हाथों में एक पोस्टर था, जिसपर गौ माता की जय लिखा था व शंकराचार्य जी सहित गौ माता का तस्वीर अंकित था।

यह भी पढ़ें:- VKM Annual Festival: वी के एम मे वार्षिक महोत्सव सर्जना का हुआ भव्य समापन

आरती स्थल पर आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने कहा कि गोविंद भी गौ माता के रक्षा हेतु हर युग मे अवतार लेते हैं। गौ माता के अंदर 33 कोटि देवी देवता व समस्त तीर्थ विराजते हैं।गौ माता के दर्शन से 33 कोटि देवी देवता के दर्शन पूजन का फल प्राप्त होता है।ऐसी देशी रामा गौ माता के रक्षार्थ ही ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज सुख,नींद,चैन त्यागकर नंगे पांव कंकड़,पत्थर व कांटो पर चल रहे हैं और सौ करोड़ सनातनधर्मीयों के सर्वोच्च प्रतिनिधि के रूप में सरकार से गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कर गोकशी बंद कराने की माग सरकार से कर रहे हैं।

पाण्डेय ने सरकार से आग्रह किया कि पूज्यपाद महाराज के माग को स्वीकार कर सदा सदा के लिए सनातनियों के हृदय में अपना आदरणीय स्थान बना लेना चाहिए। धर्मसभा की अध्यक्षता करते हुए पं बलराम मिश्रा ने कहा कि जिस राष्ट्र में गौरक्त गिरता है उस राष्ट्र में सदैव अकाल व दुर्भिक्ष पड़ता है।गौमाता व गौवंश का का हमारे जीवन में बहुत अधिक उपयोगिता है। इसलिए गौ माता का संरक्षण व संवर्धन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।धर्मसभा का संचालन त्रिशूलधारी राकेश पाण्डेय ने किया और आगन्तुकों को डॉ साकेत शुक्ला ने आभार ज्ञापित किया।
गंगा पूजन,आरती व धर्मसभा में प्रमुख रूप से सदानंद तिवारी,अजित मिश्रा,श्रवण मिश्रा, नारायण उपाध्याय,यश चतुर्वेदी सहित हजारों लोग सम्मलित थे.

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें