train 3

Holi special Train from Bandra: बांद्रा टर्मिनस से बीकानेर और उदयपुर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेनें

Holi special Train from Bandra: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर और बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर के बीच चलाएगी होली स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद, 14 मार्च: Holi special Train from Bandra: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा होली त्योहार के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर और बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्‍या 04714/04713 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्‍पेशल [04 फेरे]
    ट्रेन संख्‍या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल शुक्रवार, 22 और 29 मार्च, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 16.00 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार, 21 और 28 मार्च, 2024 को बीकानेर से 15.00 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 13.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
    यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाणा, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी।
    इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
  2. ट्रेन संख्‍या 09620/09619 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर स्‍पेशल [04 फेरे]
    ट्रेन संख्‍या 09620 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल गुरुवार, 21 और 28 मार्च, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 18.05 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09619 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बुधवार, 20 और 27 मार्च, 2024 को उदयपुर से 23.00 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
    यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, दहानू रोड, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद, हिम्मतनगर, शामलाजी रोड, डूंगरपुर, सेमारी, जय समंद रोड और ज़ावर स्टेशनों पर रुकेगी।
    इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

यह भी पढ़ें:- Holi Special Train: गांधीग्राम-ओखा के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्‍या 04714 एवं 09620 की बुकिंग 15 मार्च, 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें