PM Modi in Varanasi: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री
PM Modi in Varanasi: बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तथा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 फरवरीः PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के क्रम में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया।
क्या आपने यह पढ़ा… Student Competition: राजकोट रेल मंडल द्वारा स्कूली छात्रों के लिए निबंध-चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला सीधे सड़क मार्ग से शिवपुर, भोजूबीर, कचहरी होते हुए फुलवरिया फोरलेन होते हुए बरेका गेस्ट हाउस पहुंचा। इसी गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री रात्रि-विश्राम कर रहे हैं। कल सुबह प्रधानमंत्री बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में शीश नवाने के उपरांत विभिन्न लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे।
एयरपोर्ट मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचने के क्रम में प्रधानमंत्री द्वारा जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा किया गया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें