Mushaal Mullick

Mushaal Mullick: भारतीयों का खून बहाने वाले यासीन मलिक की पत्नी बनीं पाकिस्तान में मंत्री…

Mushaal Mullick: मशआल को मानवाधिकार मामलों का सलाहकार बनाया गया हैं

नई दिल्ली, 19 अगस्तः Mushaal Mullick: आतंकवाद के मामले में भारत की जेल में सजा काट रहे आतंकी यासीन मलिक की पत्नी को पाकिस्तान में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। दरअसल, यासीन मलिक की पत्नी मशआल मलिक को पाकिस्तान ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया हैं। मशआल को मानवाधिकार मामलों का सलाहकार बनाया गया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह सीधे कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर को रिपोर्ट करेंगी। यासीन मलिक की पत्नी हाल में गठित 18 सदस्यीय पाकिस्तानी मंत्रिमंडल की सदस्य हैं। मशआल मलिक अभी अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ इस्लामाबाद में रहती हैं।

2009 में किया था निकाह

बता दें कि मशआल मलिक ने 22 फरवरी 2009 को यासीन मलिक संग रावलपिंडी में निकाह किया था। दोनों की मुलाकात यासीन मलिक के एक दौरे के दौरान 2005 में हुई थी। उस समय मलिक पाकिस्तान के कई इलाकों में गए थे।

क्या आपने यह पढ़ा… Benefits Of Tulsi Leaves: सेहत से जुड़े अनेक फायदे देती है तुलसी की पत्तियां, आप भी जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें