America

America mall shooting news: अमेरिका में अब पार्क मॉल को बनाया गया निशाना, हमलावर समेत इतने लोगों की हुई मौत

America mall shooting news: अमेरिका के ग्रीनवुड पार्क मॉल की घटना, हमलावर समेत 4 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली, 18 जुलाईः America mall shooting news: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आये दिन सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में आज सुबह इंडियाना में फायरिंग की घटना सामने आई हैं। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हुई हैं। जबकि अन्य 02 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि घटना ग्रीनवुड पार्क मॉल की हैं जहाँ एक गनमैन राइफल से लैस हो कर फूड कोर्ट में घुस गया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार इस घटना में आरोपी भी मारा गया हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. GST rates change in india: आज से हुआ जीएसटी के दरों में बदलाव, यह चीजें हुई महंगी; जानें क्या हुआ सस्ता

जुलाई महीने के पहले हफ्ते भी हुई भी गोलीबारी

बता दें कि जुलाई महीने के पहले हफ्ते भी गोलीबारी की घटना इंडियाना में देखने को मिली थी। उस वक्त इंडियाना के गैरी सिटी में पार्टी के दौरान गोलीबारी हुई थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। वहीं पिछले महीने यानी जून में भी गोलीबारी की घटना सामने आई थी जिसमें 2 लोगों की मौत हुई थी।

Hindi banner 02