food spices

Food Spices Price Increase: रसोई का बजट गड़बड़ाया, मसालों को लगी महंगाई की नजर…

Food Spices Price Increase: छोटी इलायची की कीमतें पिछले दिनों 1300 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई

बिजनेस डेस्क, 15 सितंबरः Food Spices Price Increase: अभी तक हम टमाटरों का रोना रो रहे थे। टमाटर 20 से 250 तक चले गए। तड़का कैसे लगेगा, बगैर टमाटर सब्जी बेस्वाद हुई। टमाटर एक डेढ़ महीने में रास्ते पर आ गए। मगर स्वाद को चुपके से बेस्वाद बनाने के लिए मसाले अब बे-रास्ता हो गए हैं।

पिछले दो महीनों में रसोई में जरूरी तौर पर प्रयोग में लाए जाने वाले मसालों के दाम कुछ के दोगुने तो कुछ के दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। मसालों की कीमतों का असर गृहिणियों के घरेलू बजट पर पड़ है। होटलों में मिलने वाले भोजन से लेकर स्ट्रीट फूड के चाट पकौड़ों पर भी पड़ा है।

छोटी इलायची की कीमतें 1300 रुपये बढ़ी

गरम मसालों में शुमार और मिठाइयों से लेकर खीर तक का स्वाद बढ़ाने वाली छोटी इलायची की कीमतें पिछले दिनों 1300 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई। छोटी इलायची जो 2200 रुपये प्रति किलो थी अब 3500 रुपये प्रति किलो मिल रही है।

जीरे की कीमत दोगुनी हुई…

रोजमर्रा की रसोई में मसाले और तड़के के तौर पर जीरे का प्रयोग अनिवार्य है। जीरा छाछ, रायता आदि में प्रयोग किया जाता है। जीरे की कीमत पिछले दो माह के दौरान ही दोगुनी हो गई है। जीरा 400 रुपये प्रति किलो से 800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुका है।

पिछले दो महीनों में इस तरह बढ़ी हैं मसालों की कीमतें

मसालेपहलेअब
जीरा400800 रुपये किलो
काली मिर्च600900 रुपये किलो
छोटी इलायची22003500 रुपये किलो
सौंफ300350 रुपये किलो
साबुत मिर्च250360 रुपये किलो
हल्दी120190 रुपये किलो

मिश्रित मसालों के छोटे पैक

मसालेपहले अब
चाट मसाला6885
किचेन किंग7292
चना मसाला6885
कसूरी मेथी2430

क्या आपने यह पढ़ा…. Hindi Diwas: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस पर “हिन्दी में विज्ञान प्रसार” का हुआ आयोजन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें