लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।
उनकी स्मृति में बनाई गयी Statue of Unity के दर्शन हेतु केवड़िया रेल लिंक निर्मित किया जा रहा है, जिसके डभोई-चांदोद रेलखंड पर कल 130 किमी/घंटे की गति से ट्रेन दौड़ाकर सफल ट्रॉयल किया गया। pic.twitter.com/tal7effMc4