Varanasi DM Meeting

Varanasi DM Meeting: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे मनरेगा के कार्यक्रमों की डीएम ने की समीक्षा

Varanasi DM Meeting: सभी बीडीओ को प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के सत्यापन के बाद क्रॉस वेरिफिकेशन करने के निर्देश

  • मनरेगा के तहत होने वाले वृक्षारोपण के लिए गढ्ढे खुदाई के कार्य अभी से शुरू कराने का निर्देश दिया
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 जून:
Varanasi DM Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे ग्राम विकास विभाग और मनरेगा के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं और मनरेगा की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के सत्यापन के बाद क्रॉस वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन विकासखंडों में अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं वहाँ के सत्यापन में विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने हर हाल में सितंबर तक सभी सत्यापन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:- Acquisition of religious places: धर्मनिरपेक्ष सरकार द्वारा धर्मस्थानों का अधिग्रहण अनुचित

जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों, उपलब्ध कराए गए रोजगार एवं पौधारोपण हेतु की गड्ढा खुदाई सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत होने वाले वृक्षारोपण के लिए गढ्ढे खुदाई के कार्य अभी से शुरू कराने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने लोगों को फलदार के साथ यूकेलिप्टस और सागौन के पौधे वन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

BJ ADVT

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से संबंधित सभी तैयारियाँ अभी से शुरू कर दी जाए। बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल, डीडीओ, परियोजना निदेशक समस्त बीडीओ सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें