Tiranga Yatra: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे तिरंगा यात्रा 24 मई को
Tiranga Yatra: जिलाधिकारी ने तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर काशी विद्यापीठ और सम्पूर्णानन्द मैदान का किया निरीक्षण
- तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से शुरू होकर मलदहिया, तेलियाबाग होते हुये सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय पर पूरी होगी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 मई: Tiranga Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे आगामी 24 मई को विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है. भारतीय सेना के प्राक्रम को नमन एवं वीर सैनिकों के उत्साह को बढ़ाने हेतु निकाले जाने वाले तिरंगा यात्रा की तैयारियां जोर शोर से हो रही है. 24 मई को आयोजित होने वाले तिरंगा यात्रा संबंधी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यापीठ के अधिकारियों से रूट चार्ट, ट्रैफिक व्यवस्था, गाड़ियों की पार्किंग, वीवीआईपी लोगों को ठहराने की व्यवस्था व लोगों के प्रवेश तथा निकास द्वार व भीड़ के इक्कठे होने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए रणनीति बनायी गयी।
यह भी पढ़ें:- IIT BHU: आई आई टी बी एच यू का कौशल कार्य शाला सम्पन्न
जिलाधिकारी ने विद्यापीठ के मैदान की साफ़ सफाई कराने, मार्किंग और लाइन अप की गैदरिंग आने वाले लोगों की संख्या के एक्चुअल सर्वे कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने परीक्षा भवन व गेट नंबर चार के सामने के मैदान की साफ़ सफाई कराने और वीवीआईपी को ठहराने के लिए कस्तूरबा भवन, राज्यपाल भवन और गाँधी अध्ययन केन्द्र में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को साफ-सफाई समेत कार्यक्रम स्थल पर पानी की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी और एसएलएओ/सिटी मजिस्ट्रेट को छोटी बड़ी सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एडीएम एफ आर वंदिता श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह, एसडीएम सदर, डीआईओएस, बीएसए सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें