Ration card

Ration card news: क्या आप भी हैं राजस्थान से…! ऐसे चेक करें राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम

Ration card news: अगर आप राजस्थान के निवासी हैं तो आप ऑनलाइन तरीके से भी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं

नई दिल्ली, 03 अगस्तः Ration card news: हर राज्य की सरकार गरीबों के कल्याण हेतु राशन कार्ड जारी करती हैं। राशन कार्ड के जरिए सरकार लोगों को कम कीमत या फ्री में अनाज की आपूर्ति करती हैं। वहीं गरीब लोगों को कम कीमत में अनाज मिलने पर काफी फायदा होता हैं। हालांकि लोगों को कई बार राशन से जुड़ी छोटी जानकारियों को हासिल करने में कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं। कई बार लोग राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए भी परेशानियों का सामना करते हैं लेकिन ये प्रक्रिया भी काफी आसान है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Income tax raid chiripal group: चिरीपाल ग्रुप पर आयकर विभाग ने मारा छापा, करोड़ों के बेहिसाबी लेनदेन का हुआ खुलासा

ऐसे में अगर आप राजस्थान के निवासी हैं तो आप ऑनलाइन तरीके से भी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस सुविधा की मदद से ये चेक किया जा सकता है कि कौन हितधारक राशन दुकान से कम कीमत पर राशन ले सकता है, किसका कार्ड बीपीएल है और किसका कार्ड एपीएल है।

राजस्थान खाद्य विभाग की ओर से राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन भी मुहैया करवाई गई है। ऐसे में कुछ कदमों का पालन कर राजस्थान के राशन कार्ड में अपना नाम चेक किया जा सकता है। इस सूची में अपना नाम चेक करने पर राशन कार्ड दुकान आदि के बारे में जानकारी हासिल कर कई काम आसान हो सकते हैं।

ऐसे चेक करें नाम

  • सबसे पहले food.raj.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद Ration Card विकल्प को चुनें।
  • राशन कार्ड विकल्प में जिलेवार राशन कार्ड विवरण को सेलेक्ट करें।
  • अपने जिले का चुनाव करें
  • जिला सेलेक्ट करने के बाद ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड में से आप जिस क्षेत्र में रहते है, उस सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना ब्लॉक सेलेक्ट करें।
  • फिर अपने पंचायत का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना गांव का नाम चुनें।
  • फिर राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड में शामिल नाम देख सकेंगे.
Hindi banner 02