CM yogi jalabhishek

Ramlala jalabhishek: अफगानिस्तान से आये काबुल नदी के जल से योगी आदित्यनाथ ने किया रामलला का जलाभिषेक

Ramlala jalabhishek: सीएम योगी ने काबुल नदी के पानी में गंगा जल को मिलाकर रामलला का जलाभिषेक किया

लखनऊ, 31 अक्टूबरः Ramlala jalabhishek: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राम मंदिर में काबुल नदी का जल चढ़ाकर श्रीराम का अभिषेक किया। इस जल को काबुल की एक बच्ची ने भेजा था। सीएम योगी ने काबुल नदी के पानी में गंगा जल को मिलाकर रामलला का जलाभिषेक किया। सीएम वहां 3 नवंबर को होनेवाले दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

Ramlala jalabhishek: इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर काबुल से एक बालिक ने डर के साये में जी रही उन तमाम बालिकाओं और महिलाओं के दर्द को वहां से भेजा हैं। उनकी पीड़ा के साथ भारत की संवेदना को जोड़ते हुए उन सब का सम्मान करते हुए श्रीराम के पावन जन्मस्थली पर इस जल को अर्पित करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Abu national unity day: माउंट आबू में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

योगी ने आगे कहा कि कार्य प्रारंभ होते समय यह प्रयास हुआ था कि देश-दुनिया के सभी पवित्र नदियों और भारत के सभी प्रमुख तीर्थों का जल यहां पर लाया जाए। उस बालिका के मन में जो समय भाव रहा होगा अंततः उन्होंने प्रधानमंत्री के पास इस अपील के साथ जल को भेजा था और मुझे आज इसीलिए यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं।

Whatsapp Join Banner Eng