Pt. Chhannulal Mishra passes away: भारतीय संगीत जगत को गहरा आघात, पं. छन्नूलाल मिश्र का निधन
Pt. Chhannulal Mishra passes away: पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि
- Pt. Chhannulal Mishra passes away: प्रधानमंत्री मोदी ने पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन को भारतीय संगीत जगत के लिए बताया एक अपूरणीय क्षति
- काशी के हर उत्सव को उन्होंने अपने स्वरों और गीतों से समृद्ध किया : प्रधानमंत्री
- प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का हर संगीत प्रेमी पंडित छन्नूलाल मिश्र के जीवन से लेता रहेगा प्रेरणा
- उनके स्वजन की पीड़ा मेरी व्यक्तिगत पीड़ा है: प्रधानमंत्री

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 अक्टूबर: Pt. Chhannulal Mishra passes away: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। एक शोक संदेश मे प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित छन्नूलाल मिश्र जी का जाना भारत के संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। पंडित छन्नूलाल मिश्र जीवन भर कला और संस्कृति के लिए समर्पित रहे और उन्होंने बनारस घराने की संगीत परंपरा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि काशी की परंपराओं और उत्सवों को पंडित मिश्र जी ने अपने स्वरों और गीतों से समृद्ध किया। मणिकर्णिका घाट पर होने वाली मसाने की होली हो या सावन की उनकी कजरी—उनके संगीत से काशी सदा गुंजायमान होता रहेगा। उन्होंने लोकगायन की महत्वपूर्ण विधाओं को विश्व पटल पर प्रतिष्ठा दिलाने के लिए पंडित मिश्र जी द्वारा किये गए कार्य की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें कई बार पंडित मिश्र जी से मिलने और उनका स्नेह पाने का अवसर मिला। 2014 के चुनाव में पंडित छन्नूलाल मिश्र जी उनके प्रस्तावक बने थे – इस बात को स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की काशी के प्रति पंडित मिश्र जी का आत्मीय भाव अद्वितीय था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी के विकास और परंपराओं पर पंडित मिश्र जी ने उन्हें कई बार महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा की महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर वे उनके आवास पर पधारे थे, जिसकी स्मृति आज गाँधी जयंती के दिन यह सन्देश लिखते हुए उनके लिए जीवंत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यद्यपि पंडित मिश्र जी आज सशरीर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन भारत का हर संगीत प्रेमी उनके जीवन से प्रेरणा लेता रहेगा तथा काशी उनके भजनों से उन्हें हर उत्सव में स्मरण करती रहेगी।
आपने पंडित मिश्र के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित मिश्र जी के स्वजनों की पीड़ा उनकी व्यक्तिगत पीड़ा है। मोदी ने प्रार्थना की कि बाबा विश्वनाथ पंडित छन्नूलाल मिश्र जी को अपने चरणों में स्थान दें और उनके शुभचिंतकों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
