New VP of VDA

New VP of VDA: वी डी ए के नये उपाध्यक्ष बने पूर्ण बोरा

New VP of VDA: पूर्ण बोरा (आई ए एस 2018 बैच) ने उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण का कार्यभार संभाला

निवर्तमान उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को दी गई विदाई, विदाई कार्यक्रम मे आयुक्त एस राजलिंगम एवं प्राधिकरण परिवार ने दी गर्ग को भावभीनी विदाई

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 अक्टूबर:
New VP of VDA: बिजनौर मे सी डी ओ रहे 2018 बैच के आई ए एस अधिकारी पूर्ण बोरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी गई. मण्डलायुक्त/ अध्यक्ष वी0डी0ए0 एस० राजलिंगम की अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम मे पूर्ण बोरा को आयुक्त ने पद भार ग्रहण कराया. इसके पूर्व निवर्तमान उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को मण्डलायुक्त श्री राजलिंगम ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर भाव भीनी विदाई दी.

बिजनौर में बतौर मुख्य विकास अधिकारी तैनात रहे पूर्ण बोरा (आईएएस-2018) ने वाराणसी में उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण का कार्यभार ग्रहण किया।मण्डलायुक्त/अध्यक्ष वी0डी0ए0 एस० राजलिंगम द्वारा उन्हें पदभार ग्रहण करवाया गया।वाराणसी विकास प्राधिकरण के 51वें उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवीन उपाध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें:- New Special Trains: जूनागढ़ परिक्रमा मेले के अवसर चलेगी दैनिक स्पेशल ट्रेन

2018 बैच के आईएएस पूर्ण बोरा का जन्म 01 मई 1989 को असम में हुआ। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक की उपाधि प्राप्त की है।प्रशिक्षण के उपरांत बोरा ने जनपद कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में 07 अगस्त 2020 को पदभार ग्रहण किया। तत्पश्चात 28 जून 2022 को उन्हें जनपद बिजनौर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया, जहाँ उन्होंने उत्कृष्ट प्रशासनिक दक्षता एवं विकास कार्यों के प्रति समर्पण का परिचय दिया।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें