Meeting for flood preparedness

Meeting for flood preparedness: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बाढ़ की तैयारियों हेतु बैठक

Meeting for flood preparedness; काशी में गंगा के जलस्तर मे लगातार हो रही बढ़ाव, संभावित बाढ़ से प्रशासन एलर्ट

  • मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों सामने घाट, मदरवा, रमना, नगवा, अस्सी, कोनिया, जाल्हूपुर, वरुणा नदी का तटीय क्षेत्र आदि क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यो की तैयारियों पर दिया विशेष जोर
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 जुलाई:
Meeting for flood preparedness: काशी में गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने बचाव कार्य की तैयारियां तेज कर दी है. वाराणसी में बाढ़ नियंत्रण हेतु मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया।

आपने कहा कि बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जाल्हूपुर क्षेत्र, शहरी में नगवां, अस्सी घाट, सामनेघाट, मारुति नगर तथा वरुणा नदी में उलट प्रवाह के दौरान कोनिया, सरैया क्षेत्रों में चिन्हित सभी रैनबसेरों को पूरी तरह सही करते हुए ड्यूटी लगाने को कहा।

मंडलायुक्त ने शिफ्ट वार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त व्यवस्था तथा छिड़काव सुनिश्चित हो। रैनबसेरे पूरी तरह से क्रियाशील हों जिसमें पीने के पानी की उचित व्यवस्था, शौचालयों की उचित साफ-सफाई, बेड, चादर, खाद्य सामाग्री की गुणवत्ता के साथ उचित आपूर्ति सुनिश्चित करायें। नगर निगम को शहर में सभी जगह तथा वरुणा नदी के किनारे पर लगातार सफाई अभियान चलाने को निर्देशित किया गया।

बाढ़ के दौरान शहर में कुल 46 रैनबसेरे क्रियाशील होंगे जिसमें शहरी क्षेत्र में 25 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 21 चिन्हित हैं। कम्यूनिटी किचन की उचित साफ-सफाई तथा खाद्य वितरण उचित समय पर करना सुनिश्चित करेंगे। सम्बन्धित क्षेत्र के पार्षद के साथ समन्वय स्थापित करके लोगों में खाद्य सामग्री वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी वितरण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में करना सुनिश्चित करेंगे।

मंडलायुक्त ने लाउड हेलर तथा सायरन को भी किसी भी आपात स्थिति के लिये ऐक्टिव करने को कहा। उक्त संबंध में एक माक ड्रिल भी आयोजित करने के निर्देश दिये। सिविल डिफेंस की पूरी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये गये। कंट्रोल नंबर पूरी तरह ऐक्टिव रहे तथा रजिस्टर मेनटेन होना चाहिये। आज गंगा नदी में बढ़ाव एक सेंटीमीटर प्रति घंटा का है तथा आज 2बजे वर्तमान लेवल 66 मीटर है। नियमित बाढ़ बुलेटिन जारी करते रहें।

BJ ADVT

ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ, बीडीओ, एडीओ पंचायत, लेखपाल सभी की जिम्मेदारी तय करने तथा पशुओं हेतु भूसा, चारा, पानी की उचित पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत करने को निर्देशित किया गया। गोआश्रय स्थलों तथा प्रभावित लोगों के पशुओं की बाढ़ के दौरान उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पशुओं के टीकाकरण तत्काल प्रभाव से कराने को निर्देश दिया। सेतु निगम तथा लोकनिर्माण विभाग को बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों की सड़कों के साथ जिले की सभी सड़कों तथा सेतुओं के नीचे भी सड़कों की उचित मरम्मत करने को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें:Kashi Sansad Tourist Guide: काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता सम्पन्न

पुलिस विभाग को रैनबसेरे के पास उचित सुरक्षा व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के साथ संबंधित क्षेत्रों में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील करने को निर्देशित किया गया। रेलवे पटरियों के भी साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने को निर्देशित किया गया।बिजली विभाग को संबंधित क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था देखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि बिजली की उचित आपूर्ति के साथ बाढ़ से कोई दिक्कत न हो इसको भी सुनिश्चित किया जाये।

बैठक में एडीएम सिटी आलोक वर्मा, सीएमओ संदीप चौधरी समेत नगर निगम, लोकनिर्माण, सिंचाई विभाग, एनडीआरएफ, पुलिस विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें