Manish murder case: मनीष हत्याकांड में फरार पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित, पढ़ें पूरी खबर

Manish murder case: छह पुलिसकर्मियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया हैं

लखनऊ, 09 अक्टूबरः Manish murder case गोरखपुर में मारे गए कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता मामले में फरार चल रहे पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित किया गया हैं। छह पुलिसकर्मियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया हैं। एसटीएफ और पुलिस टीम फरार हत्यारोपियों की तलाश में यूपी के छह जिलों में लगातार दबिश दे रही हैं।

मृतक मनीष की पत्नी ने थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह समेत छह पुलिस कर्मियों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में दोषी पाये गये सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Young death report: रोजाना इतने बच्चों की सड़क दुर्घटना में होती है मौत, पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि गोरखपुर की एक होटल में 27 सितंबर की रात पुलिस की दबिश के बाद मनीष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मनीष के दोस्त अरविंद सिंह ने बताया कि पुलिस वाले शराब के नशे में थे। देर रात में की जा रही चेकिंग को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने मनीष को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई।

Whatsapp Join Banner Eng