Kishan bharwad murder case: किशन भरवाड़ हत्या केस में एटीएस की बड़ी कार्यवाही, दिल्ली से मौलाना गिरफ्तार
Kishan bharwad murder case: हत्याकांड में अब तक कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका
अहमदाबाद, 30 जनवरीः Kishan bharwad murder case: धंधुका के किशन भरवाड़ हत्या मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। उधर, गुजरात एटीएस ने दिल्ली के मौलवी मौलाना कमर गनी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में अब तक कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्या आपने यह पढ़ा…… Jammu-Kashmir police operation: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 5 आतंकी ढेर
पुलिस ने कल दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार
किशन भरवाड़ की हत्या के मामले में पुलिस कल तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। वहीं अब मौलाना की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। शब्बीर और इम्तियाज को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।
मास्टरमाइंड मौलवी अयूब को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। मौलवी को हथियार भेजने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अजीम समानी को राजकोट के मिताना से गिरफ्तार किया गया है, जबकि मोरबी पुलिस ने अजीम के भाई वसीम को भी गिरफ्तार किया है।
क्या थी पूरी घटना?
मंगलवार देर रात किशन भरवाड़ नामक युवक एक पुराने मकान के पास से गुजर रहा था। तभी दो बाइक सवारों ने दो राउंड फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतार दिया हैं। घटना से मालधारी समाज में आक्रोश फैल गया। मांग की गई कि आरोपी के पकड़े जाने तक शव को स्वीकार नहीं किया जाएगा। हालांकि नेताओं और पुलिस के समझाने के बाद शव को स्वीकार कर लिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि किशन ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक धर्म के खिलाफ विवादित पोस्ट किया था। कुछ लोगों ने आक्रोश में आकर घटना को अंजाम दिया होगा, क्योंकि उस वक्त किशन के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही की गई थी। मामले में धंधुका पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस का कड़ा बंदोबस्त भी तैनात कर दिया गया हैं।