Kashi Sansad Tourist Guide

Kashi Sansad Tourist Guide: काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता सम्पन्न

Kashi Sansad Tourist Guide; काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता 2025 जनपद स्तरीय डिक्लेमेशन / प्रेजेंटेशन, निबंध लेखन (18 वर्ष से कम आयु वर्ग) के विजेताओं के नाम घोषित

  • पुरस्कार वितरण समारोह मे जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मंडला युक्त एस राजलिंगम, एम एल सी हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की रही विशेष उपस्थिति
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 जुलाई:
Kashi Sansad Tourist Guide: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता 2025 सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गई. काशी में टूर एवं टूरिजम् के व्यवसाय को प्रमोट करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया. गत कई वर्षो से यह प्रतियोगिता स्कूल के बच्चों के बीच कराया जा रहा है.

बताते चलें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद, यहाँ देशी विदेशी श्रधालुओं एवं पर्यटकों मे भारी उछाल आया है. इसके मध्यम से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हज़ारों लोगों को रोजगार के नये अवसर मिले हैं. होटल एवं होस्पिटाल्टी के द्वारा रोजगार के मिले नवीन अवसर ने युवाओं को इस ओर खासा आकर्षित किया है.

यह भी पढ़ें:- Meeting for flood preparedness: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बाढ़ की तैयारियों हेतु बैठक

काशी सांसद टूरिस्ट एवं गाइड प्रतियोगिता के अंतर्गत डिक्लेमेशन/ प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में मानव दुबे सेवापुरी ने प्रथम; आंचल विश्वकर्मा काशी विद्यापीठ ने द्वितीय तथा अनुष्का अग्रवाल कोतवाली जोन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में नैंसी सिंह पटेल सेवापुरी ने प्रथम; कौस्तुभ दीक्षित कोतवाली जोन ने द्वितीय तथा आयुषी पटेल आराजीलाइन्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

BJ ADVT

सभी विजेताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, मंडलायुक्त एस राजलिंगम, एम एल सी हंस राज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सी डी ओ ने पुराष्कृत कर विजेताओं का उत्साहवर्धन किया.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें