International Yoga Day 2025

International Yoga Day-2025: आईआईटी (बीएचयू) में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन

International Yoga Day-2025: योग केवल शरीरिक व्यायाम नही बल्कि मानसिक, भावनात्मक और आत्मिक संतुलन का माध्यम है जो हमारे जीवन को बनाता है स्वस्थ्य और संतुलित..प्रो अमित पात्रा

  • योग प्रशिक्षक कुश पांडेय के कुशल निर्देशन मे प्रतिभागियों ने मनोयोग से किया योगासन, प्रणायाम और ध्यान
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 जून:
International Yoga Day-2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय), में शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य और प्रेरणादायक आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान परिसर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को नियमित योगाभ्यास की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक, भावनात्मक और आत्मिक संतुलन का माध्यम है, जो हमारे जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाता है।”

कार्यक्रम में छात्र कार्य के डीन प्रोफेसर राजेश कुमार, डीन (संसाधन एवं पुरा छात्र) प्रोफेसर हीरालाल प्रमाणिक, डीन (आरएनडी) प्रोफेसर राजेश कुमार, डीन, शैक्षणिक कार्य प्रोफेसर देवेंद्र सिंह तथा डीन (फैकल्टी अफेयर्स) प्रोफेसर एन.के. मुखोपाध्याय, प्रोफेसर आर महंती, प्रोफेसर चंदना रथ सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- International Yoga Day: योग: कर्मसु  कौशलम् !

पूरे कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षक कुश पाण्डेय द्वारा योगासन, प्राणायाम और ध्यान सत्र का संचालन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान के सभी सदस्यों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना रहा।

BJ ADVT
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें