sc pandey

Gujarat Saryu Pariya Brahmin Samaj: गुजरात सरयू पारीय ब्राह्मण समाज द्वारा 500 विद्यार्थियों का सम्मान

google news hindi

रिपोर्ट: राम मणि पांडेय
अहमदाबाद, 30 दिसम्बर:
Gujarat Saryu Pariya Brahmin Samaj: 28 दिसम्बर को गुजरात सरयू पारीय ब्राह्मण समाज द्वारा अहमदाबाद में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज को एकजुट करने का सराहनीय प्रयास देखने को मिला। इस विशेष आयोजन में कुल 500 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम समाज को शिक्षा के माध्यम से मजबूत बनाने एवं युवा पीढ़ी में आत्मविश्वास जगाने का एक यादगार अवसर बन गया।

समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्यों एम.सी. पांडेय एवं एस.सी. पांडेय की भूमिका अत्यंत उल्लेखनीय रही। दोनों ही वरिष्ठ सदस्यों ने समाज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। खासकर डॉक्टर एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे मेधावी छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित कर प्रोत्साहन प्रदान किया गया।

समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि पांडेय परिवार ने न केवल आर्थिक और प्रेरणात्मक योगदान दिया, बल्कि गिफ्ट वितरण में भी उनका विशेष सहयोग रहा। उनके द्वारा समाज के बच्चों को सम्मानित करने की पहल ने युवा छात्र-छात्राओं के मन में शिक्षा हेतु नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार किया। यह पहल समाज में शिक्षा के महत्व को उजागर करती है और भविष्य में बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद जगाती है।

शिक्षा को समाज की प्रगति का मूल मानते हुए, कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा गया कि जो छात्र मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें समाज भविष्य में भी सहयोग देगा। समाज के वरिष्ठजनों ने युवाओं को अपने करियर निर्माण, संस्कार और समाज सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि समाज को अपने मेधावी बच्चों पर गर्व है और आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी सकारात्मक पहलें जारी रहेंगी। समाज ने सामूहिक रूप से ईश्वर से प्रार्थना की कि एम.सी. पांडेय और एस.सी. पांडेय जैसे व्यक्तित्व आगे भी इसी प्रकार समाज की सेवा करते रहें और युवाओं को मार्गदर्शन देते रहें।

इस आयोजन ने यह संदेश स्पष्ट किया कि जब समाज एकजुट होकर शिक्षा को प्राथमिकता देता है, तब विकास की राह स्वयं सशक्त हो जाती है। यह कार्यक्रम समाज के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें शत्रुजीत पाण्डेय सहित समाज के कई गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और समाज की एकता एवं प्रगति का संकल्प लिया।

निस्संदेह, यह आयोजन समाज के लिए ऐतिहासिक रहा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरक उदाहरण भी।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें