Gujarat GBS syndrome case: गुजरात के इस जिले मेें जीबीएस सिंड्रोम के मिले 8 मामले, मचा हड़कंप
Gujarat GBS syndrome case: गुजरात के पंचमहाल में जीबीएस सिंड्रोम के मिले 8 मामले, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच शुरू की
अहमदाबाद, 22 फरवरीः Gujarat GBS syndrome case: गुजरात के पंचमहल जिले में गुलियन बेरी सिंड्रोम (जीबीएस) के 8 मामले सामने आने पर हड़कंप मच गया है। इस बीमारी को लेकर गोधरा और शहेरा में भय फैल गया है। मरीज के हाथ-पैर सुन्न कर लकवा जैसे असर वाली इस बीमारी को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मरीज को लकवाग्रस्त बना देने वाली दुर्लभ ओटोइम्युन डिसआर्डर बीमारी जीबीएस सिंड्रोम के पंचमहाल जिले में आठ मामले सामने आए है। इसके मरीज निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस बीमारी के चपेट में लोगों में अधिकांश बच्चे आए है। जानकारी के अनुसार जीबीएस सिंड्रोम रोग के गत 18 फरवरी को तीन केस सामने आए थे। इसके बाद यह मामले बढ़कर 8 हो जाने से हड़कंप मच गया है। जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है।
क्या आपने यह पढ़ा…… Varanasi illegal sand mining: वाराणसी में अवैध खनन पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश से मचा हड़कंप
जीबीएस सिंड्रोम के लक्षण
जीबीएस सिंड्रोम के लक्षणों की बात करें तो इसमें मरीज के हाथ और पैर सुन्न हो जाते है। अंगुलियों में सूई के चुभने जैसा दर्द होता है, मरीज लगवाग्रस्त हो जाता है, उसे श्वास लेने में तकलीफ होने पर वेन्टीलेटर पर रखना पड़ सकता है, शरीर में अशक्ति महसूस होती है, नर्वस सिस्टम दिमाग से लेकर करोडरज्जू तक फैला होता है। यह बीमारी एक दुर्लभ ओटोइम्यून डिसआर्डर है।