First time on Indian Railways: राजकोट मंडल ने माल ढुलाई में नया अध्याय शुरू किया
First time on Indian Railways: भारतीय रेलवे में पहली बार: राजकोट मंडल ने निजी रेक में एविएशन टरबाइन फ्यूल की लोडिंग कर माल ढुलाई में नया अध्याय शुरू किया

राजकोट, 05 सितम्बर: First time on Indian Railways: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल ने माल ढुलाई के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कानालुस से पहली बार निजी स्वामित्व वाली रेक में एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की सफल लोडिंग कराई गई। आज का दिन राजकोट मंडल के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि भारतीय रेलवे में पहली बार इस प्रकार की लोडिंग ने नियमित माल ढुलाई राजस्व का मार्ग प्रशस्त किया है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) का उपयोग मुख्य रूप से जेट इंजन वाले विमानों और टर्बो-प्रॉप इंजन वाले विमानों को शक्ति देने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें:- A new example of RPF: राजकोट मंडल आरपीएफ की नयी मिसाल
राजकोट मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट रेलवे के राजस्व में वृद्धि हेतु लगातार नए यातायात को आकर्षित करने के भरसक प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज 49 वैगनों वाली पहली मालगाड़ी, जिसमें लगभग 2758 टन एविएशन टरबाइन फ्यूल था, रिलायंस रेल टर्मिनल, कानालुस से रवाना होकर रिलायंस इंडस्ट्रीज साइडिंग, रेवाड़ी (हरियाणा) के लिए प्रस्थान की। इस लोडिंग से राजकोट मंडल को लगभग ₹64 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।

राजकोट मंडल लगातार नए विचारों और रणनीतियों पर कार्य कर रहा है ताकि विभिन्न क्षेत्रों से नए प्रकार के माल यातायात को आकर्षित किया जा सके और रेलवे के राजस्व को और अधिक बढ़ाया जा सके। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल राजकोट मंडल की माल ढुलाई क्षमता को मजबूती मिलेगी, बल्कि साझेदारी और सहयोग के नए रास्ते भी खुलेंगे।
आने वाले समय में एटीएफ सहित अन्य प्रमुख वस्तुओं की भी नियमित लोडिंग होने की संभावना है, जिससे रेलवे के लिए दीर्घकालीन और स्थिर राजस्व प्रवाह सुनिश्चित होगा। यह पहल भारतीय रेलवे को माल यातायात क्षेत्र में और अधिक प्रतिस्पर्धी एवं आकर्षक बनाएगी।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें