Cargo vessel flagged off: रामनगर से मालवाहक जलयान को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
Cargo vessel flagged off: मालवाहक जहाज़ को पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव टी के रामचंदरन और मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने किया रवाना
- Cargo vessel flagged off: मालवाहक जलयान एम.वी होमी भाभा द्वारा 300 मीट्रिक टन बिरला व्हाइट सीमेंट (पुट्टी) के साथ एम. एम. टी रामनगर, वाराणसी से एम.एम.टी साहिबगंज (झारखंड) के लिए दिखाई गई हरी झंडी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 अगस्त: Cargo vessel flagged off; पीएम गति शक्ति योजना के कार्गो प्रमोशन के अंतर्गत मालवाहक जलयान एम.वी होमी भाभा द्वारा 300 मीट्रिक टन बिरला व्हाइट सीमेंट (पुट्टी) के साथ एम. एम. टी रामनगर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश से एम.एम.टी साहिबगंज (झारखंड) तक जाने वाले मालवाहक जहाज़ को पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव टी के रामचंदरन और मंडलायुक्त एस राजलिंगम, जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी चंदौली चंद्रमोहन गर्ग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके बाद सचिव तथा मंडलायुक्त द्वारा पोर्ट परिसर में आम के पौधे का रोपण भी किया गया।

बता दें कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, जिसे राष्ट्रीय मास्टर प्लान भी कहा जाता है, भारत में बुनियादी ढांचे के विकास और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाना है ताकि परियोजनाओं की योजना, कार्यान्वयन और निगरानी को एकीकृत किया जा सके, जिससे लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार हो और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले।
यह भी पढ़ें:- Shri Krishna Janmashtami: पूर्णावतार श्रीकृष्ण
इस मौके पर जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी चंदौली चंद्रमोहन गर्ग सहित भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें