14th Convocation of IIT BHU: आईआईटी बीएचयू तैयार 14वें दीक्षांत समारोह के लिए
14th Convocation of IIT BHU: 14 वें दीक्षांत समारोह में 62 मेधावी छात्रों को मिलेंगे 123 पदक और पुरस्कार
केमिकल इंजीनियरिंग की अनन्या सिंह को सर्वाधिक 17 पदक; प्रेसिडेंट गोल्ड मेडलिस्ट आदित्य कुलकर्णी और सूयश विजय को मिलेगा डायरेक्टर गोल्ड मेडल
- 21 शाखाओं के कुल 1,979 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएँगी उपाधियाँ

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 11 अक्टूबर: 14th Convocation of IIT BHU: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) 16 अक्टूबर को अपने 14 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन स्वतंत्रता भवन में बड़े उत्साह और गौरव के साथ करने जा रहा है। इस अवसर पर 62 मेधावी छात्रों को कुल 123 पदक और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 97 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 24 अन्य पुरस्कार शामिल हैं।
इस समारोह में 21 शाखाओं के कुल 1,979 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी, जिनमें लगभग 180 पीएच.डी. शोधार्थी, 282 एम.टेक./एम.फार्म., 48 एम.एससी., 363 एकीकृत द्वैध उपाधि (आई.डी.डी.), 16 बी.आर्क. तथा 1,090 बी.टेक. छात्र शामिल हैं। पीएच.डी. उपाधिधारकों की संख्या आगे और बढ़ सकती है।
समारोह के प्रमुख आकर्षणों में प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल और डायरेक्टर गोल्ड मेडल शामिल हैं, जो संस्थान के सर्वश्रेष्ठ छात्रों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किए जाते हैं। प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, जो सभी स्नातक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए दिया जाता है, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की बी.टेक. छात्रा अनन्या सिंह को प्रदान किया जाएगा। अनन्या सिंह को कुल 17 पुरस्कार, जिनमें 13 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक और 3 अन्य पुरस्कार शामिल हैं, से सम्मानित किया जाएगा।
डायरेक्टर गोल्ड मेडल, जो सर्वांगीण उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है, इस वर्ष मैथेमेटिकल साइंसेज़ के आई.डी.डी. छात्र आदित्य कुलकर्णी और सिविल इंजीनियरिंग के बी.टेक. छात्र सूयश विजय को प्रदान किया जाएगा। इन दोनों छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों, नेतृत्व क्षमता और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।

आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने कहा कि हमारे छात्रों की ये उपलब्धियाँ संस्थान की शिक्षा, नवाचार और सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। आईआईटी (बीएचयू) सदैव ऐसे विद्यार्थियों के निर्माण के लिए प्रयासरत रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से दक्ष हों बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायी भी हों।
मुझे गर्व है कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा, अनुसंधान और नेतृत्व के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। आईआईटी (बीएचयू) का यह 14 वां दीक्षांत समारोह संस्थान की सतत प्रगति, नवाचार को बढ़ावा देने की भावना और शैक्षणिक एवं अनुसंधान उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयों को छूने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
