Team india

Indian t20 squad for west indies tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ भारतीय टी-20 टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Indian t20 squad for west indies tour: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली को नहीं मिली जगह

खेल डेस्क, 14 जुलाईः Indian t20 squad for west indies tour: भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने के आखिर में वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी हैं।। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 18 सदस्यीय दल का ऐलान किया हैं। सबसे खास बात यह है कि इस टीम में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं दी गई हैं।

सेलेक्टर्स ने एक बार फिर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया हैं। रवि बिश्नोई, आवेश खान और अर्शदीप सिंह इस सीरीज में टीम का हिस्सा रहेंगे। हालांकि उमरान मलिक को इस टीम में जगह नहीं दी गई हैं। मालूम हो कि उमरान आईपीएल 2022 के बाद लगातार टीम का हिस्सा बन रहे थे, मगर सेलेक्टर्स ने इस टी-20 सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Petrol-diesel prices fall in maharashtra: महाराष्ट्र की जनता को शिंदे सरकार ने दिया बड़ा तोहफा…! पेट्रोल-डीजल में घटाए इतने रुपये

इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

Indian t20 squad for west indies tour: केएल राहुल और कुलदीप यादव को भी 18 सदस्यीय दल में शामिल किया गया हैं। हालांकि दोनों को फिट होने के बाद ही टीम में शामिल किया जाएगा। ये दोनों खिलाड़ी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। दोनों खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से पहले चोट लगी थी। वहीं दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी एक बार फिर टी-20 की टीम में जगह मिली हैं।

जानें किन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

Indian t20 squad for west indies tour: इस दौरे पर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार प्लेयरों को आराम दिया गया हैं। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं। विराट कोहली ग्रोइन इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। वहीं अब उनके आज दूसरे वनडे में भी खेलने पर सयंश बरकरार हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम से बाहर होना विराट कोहली के लिए इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को लेकर अच्छे संकेत नहीं हैं।

वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

Hindi banner 02