IND VS ENG 3rd Test 2nd Day: शमी ने दिलाई भारत को पहली सफलता, इंग्लैंड का स्कोर 141/1
IND VS ENG 3rd Test 2nd Day: शमी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (61) को पवेलियन भेजा
खेल डेस्क, 26 अगस्तः IND VS ENG 3rd Test 2nd Day: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेंडिग्ले में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन खेल शुरू हो चुका हैं। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल 120/0 से आगे खेलना शुरू किया। शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई। शमी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (61) को पवेलियन भेजा।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने 1 विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए हैं। फिलहाल हसीब हमीद और डेविड मलान क्रीज पर हैं। रोरी बर्न्स 153 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट हुए।
क्या आपने यह पढ़ा.. Kalyan Singh News: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम से जाने जाएंगे ये दो मेडिकल संस्थान
पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने भारत पर अब तक 63 रन की लीड ले ली है। बर्न्स और हसीब के बीच हुई पार्टनरशिप पिछले 10 साल में उनके होम ग्राउंड पर भारत के खिलाफ पहली ओपनिंग सेंचुरी पार्टनरशिप हैं। इससे पहले 2011 में एजबेस्टन में एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक ने 186 रन की पार्टनरशिप की थी।
देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें