IIT BHU Handball Team

IIT BHU Handball Team: आईआईटी बीएचयू हैंडबॉल टीम ने बिट्स पिलानी के बोस्म’24 में जीता स्वर्ण पदक

IIT BHU Handball Team: बिट्स पिलानी राजस्थान मे आयोजित टुर्नामेंट मे देश की शीर्ष 6 तकनीकी कॉलेज की टीमों ने लिया हिस्सा

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 सितंबर:
IIT BHU Handball Team: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) वाराणसी के छात्रों (पुरुष) की हैंडबॉल टीम ने प्रतिष्ठित आउटफेस्ट बोस्म’24 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह टूर्नामेंट बिट्स पिलानी, राजस्थान में आयोजित किया गया, जिसमें देश भर के शीर्ष तकनीकी कॉलेजों की छह टीमों ने भाग लिया.आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी ने फाइनल मैच में बिट्स पिलानी को 25-18 से हराकर सोने के तमगे को अपने नाम किया ।

प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी उत्कृष्ट गोल स्कोरिंग क्षमता का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक गोल किए, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी घोषित किया गया। उनके योगदान ने आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी की इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

BJ ADS

टीम के अन्य खिलाडियों नुमैर, अमित, अभिषेक और गोलकीपर हर्ष ने भी पूरे प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। कप्तान अवधेश के नेतृत्व में अर्जुन, सचिन, बृजेश, अनुग्रह, ऋतिक और शिवम ने टीमवर्क और समर्पण का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।

आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स प्रो. राजेश कुमार, एसोसिएट डीन प्रो. राजेश कुमार उपाध्याय, मुख्य प्रॉक्टर डॉ. संजय सिंह, जिमखाना के खेल सलाहकार डॉ. सूर्य देव यादव और हैंडबॉल टीम के कोच बृजेश्वर कुमार खारवार ने टीम को बधाई दी और प्रेरित किया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें