Darshan of Kashi Vishwanath: नये वर्ष मे बुजुर्गो के लिए काशी विश्वनाथ का दर्शन हुआ आसान
Darshan of Kashi Vishwanath: महापौर ने पुलिस प्रशासन को सौंपा निःशुल्क 6 गोल्फ कार्ट
- Darshan of Kashi Vishwanath: कुंभ के दौरान बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन हेतु आने वाले अशक्त श्रद्धालुओं को होगा बहुत सहायक

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 जनवरी: Darshan of Kashi Vishwanath: नये साल मे बुजुर्गो और असक्त लोगो के लिये , काशी विश्वनाथ बाबा का दर्शन और भी आसान हो गया है. महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आगामी कुंभ के दौरान बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन हेतु आने वाले कमजोर एवं अशक्त व्यक्ति यों की सुविधा हेतु, पुलिस प्रशासन को नगर निगम वाराणसी की ओर से निःशुल्क 6 गोल्फ कार्ट भेंट किया गया।
यह गोल्फ कार्ट चौक थानाध्यक्ष के देख रेख में मैदागिन से गोदौलिया तक प्रतिदिन नियमित रूप से चलाया जाएगा। यह गोल्फ कार्ट निःशुल्क चलाया जाएगा, किसी भी यात्री को कोई किराया देय नहीं होगा। यह गोल्फ कार्ट प्रदूषण रहित है। मौके पर उपस्थित डीसीपी काशी गौरव वंशवाल ने आश्वस्त किया कि पूरी सुरक्षा के साथ इसका संचालन किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीसीपी काशी गौरव वंशवाल, थानाध्यक्ष चौक, मंडल अध्यक्ष गोपाल जी, क्षेत्रीय पार्षद संजय केशरी, अतुल पांडेय, मनीष तिवारी एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।