World Hepatitis Day: विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
World Hepatitis Day: डिवीजनल रेलवे अस्पताल राजकोट द्वारा ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राजकोट, 29 जुलाई: World Hepatitis Day: डिवीजनल रेलवे अस्पताल, राजकोट द्वारा हाल ही में, 28 जुलाई, 2025 को ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 125 से अधिक रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने जानकारी प्राप्त की।
इस कार्यक्रम में, डॉक्टर श्रीकांत ने हेपेटाइटिस क्या है? इसके प्रकारों और कारणों के विषय पर विस्तृत जानकारी दी, जिसमें यह बताया गया कि यकृत मानव शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है और इसमें होने वाले विभिन्न वायरल संक्रमणों को हेपेटाइटिस कहा जाता है, जिसके विभिन्न कारण बताए गए।
इस कड़ी में, डॉक्टर अरुण प्रगादिश ने इसके उपचार, बचाव के उपाय और स्वस्थ यकृत के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के अंत में, चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर राजकुमार ने सरल भाषा में उपस्थित लोगों को वैक्सीन, हेपेटाइटिस होने के कारण, टेस्ट, लक्षण और उपचार आदि की जानकारी देकर कार्यक्रम का समापन किया।
View this post on Instagram
इसी के साथ, विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर रेलवे अस्पताल के अधिकारियों, डॉक्टरों, ग्रुप सी और डी के सभी कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन और टीकाकरण के लिए चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजकुमार के मार्गदर्शन में डॉक्टर दीपिका, डॉक्टर कृष्णा, ए.एन.ओ. पल्लवी क्रिश्चियन, सी.एन.एस. अवनी ओझा, और चीफ फार्मासिस्ट डी.एस. शर्मा ने अथक प्रयास किए।