Workshop in BHU

Workshop in BHU: बीएचयू में हुआ महत्वपूर्ण कार्यशाला

Workshop in BHU: अनुशासन व्यवस्था सुदृढ़ करने पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञ ने दिए महत्वपूर्ण जानकारियां

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 11 अक्टूबर: Workshop in BHU: बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि, किसी भी संस्थान के सुचारू व प्रभावी कामकाज के लिए नियमों का गंभीरता से पालन तथा अनुशासन सुनिश्चित होना अत्यन्त आवश्यक है।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, संस्थानोे के निदेशकों, संकाय प्रमुखों व अन्य महत्वपूर्ण इकाईयों के प्रभारियों के लिए स्वतंत्रता भवन के सीनेट हाल में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रो. जैन ने आगे कहा कि, प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक नियमों व प्रावधानों से भली-भाँति परिचित होना चाहिए।

इस कार्यशाला के लिए आमंत्रित दो विशिष्ट वक्ताओं आनंद मोहन तिवारी (आईएएस), एडिशनल चीफ सेकेट्री (सेवानिवृत्त), गुजरात सरकार, तथा महेन्द्र कुमार रतीलाल सोनी, उपसचिव (सेवानिवृत्त) गुजरात सरकार को कुलपति ने पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

आनंद मोहन ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के संदर्भ में व्याख्यान दिया। वे बीएचयू के पुरा छात्र भी रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हे बीएचयू में विद्या अर्जित करने पर गर्व होता है और यदि वे बीएचयू में नहीं पढे होते तो यहाँ तक नही पहुँचे होते। उन्होने अपने अध्ययन के समय के कई मधुर संस्मरण भी साझा किये।

तिवारी ने बताया कि किसी भी संस्था के लिए अनुशासन व्यवस्था को सुदृढ़ व समृद्ध करना आवश्यक है। उन्होंने डिसीप्लीन एवं कण्डक्ट रुल्स, एडमीनिस्टेतिव एक्शन, माइनर पेनाल्टीज तथा कॉन्सीट्टशनल प्रोवीजनस एंड लीगल फ्रेमवर्क, यूजफुल लीगल टर्म्स, एक्सपेक्टेशन्स फ्राम गवर्नमेन्ट सर्वेन्ट्स, एडमिनिस्ट्रेटिव एक्शन्स माइनर पेनाल्टी आदि के संबंध में जानकारी दी। साथ ही साथ प्रिन्सीपल्स ऑफ नेचुरल जस्टिस, कॉमन एलीगेशन्स अगेन्स्ट ऑर्डर्स आदि के सम्बन्ध मे जानकारी दी एवं प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए।

इस अवसर पर महेन्द्र कुमार रतिलाल सोनी ने विभागों में अनुशासनात्मक कार्यवाही के संदर्भ में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कई लोग जिम्मेदारी निर्वहन के बजाए शक्ति के इस्तेमाल पर केन्द्रित होते है। उन्होंनेे जोर देकर कहा कि कन्डक्ट रुल्स के प्रति लोगों को जानकारी होनी चाहिए। सोनी ने सीसीएस (ccs) रुल्स 1965 के अन्तर्गत मेजर पेनाल्टीज की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी की प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में चर्चा की। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. वी.के. शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यशाला में कुलसचिव, प्रो. ए.के. सिंह, वित्ताधिकारी, डॉ. अभय कुमार ठाकुर, संस्थानों के निदेशक, चिकित्सा अधीक्षक, प्रो. के.के. गुप्ता, महिला महाविद्यालय की प्राचार्या, प्रो. रीता सिंह, समस्त उपकुलसचिव,, समस्त सलाहकार, संगणक केन्द्र के समन्वयक, विजिलेंस सेल के कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा संयुक्त कुलसचिव, डॉ. संजय कुमार, व डॉ. नन्द लाल ने कार्यशाला का समन्वयन किया। सहायक कुलसचिव (सामान्य प्रशासन), अशोक शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

क्या आपने यह पढ़ा… Somnath-Jabalpur Express Train: सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें