kashi snan

Wish for a child: संतान की कामना हेतु काशी मे स्नान के लिये जुटे लाखों श्रद्धालु

Wish for a child: महापौर ने लोलार्क कुण्ड एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों का किया वृहद निरीक्षण और दिये आवश्यक निर्देश

  • Wish for a child: तीन शिफ्टों में 150 कर्मचारी रहेगें तैनात, कन्ट्रोल रूम से होगी मानिटरिंग
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 अगस्त:
Wish for a child: संतान की कामना पूर्ण करने हेतु काशी के भदैनी मुहल्ले मे स्थित, लोलार्क कुंड मे स्नान के लिए लाखों की संख्या मे श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी. इस बार का मुख्य स्नान शुक्रवार 29 अगस्त को हो रहा है. पिछले दो दिनों से, देश के कोने कोने से संतान उत्पति की कामना मे महिलाएं, अपने पति के साथ स्नान हेतु स्टील की लगी बैरिकेटिंग के अंदर लाईन मे लगी हैं. 29 की भोर से ही दंपत्ति स्नान करेंगे. भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सफाई, सुरक्षा आदि की बेहतर व्यवस्था की गई है.

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने भदैनी, तुलसी घाट के पास स्थित लोलार्क कुण्ड एवं आस-पास के क्षेत्रों का वृहद स्थलीय निरीक्षण किया. महापौर ने निरीक्षण के समय उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, कुण्ड के आस पास साफ सफाई मे कोई ढिलाई बर्दास्त नही होगी. कुण्ड के आस-पास क्षेत्रों में पर्याप्त मार्ग प्रकाश, सड़क मरम्मत, सफाई व्यवस्था, बैरेकेटिंग, इत्यादि का भी मुआयना किया.

OB banner

महापौर ने निर्देशित किया कि पॉच पेयजल टैंकर, सात मोबाईल टायलेट तथा 150 सफाई कर्मी तैनात किये जाये. नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग, जलकल विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तीनों शिफ्ट में तैनात रहेगें तथा इनकी मानिटरिंग कन्ट्रोल रूम से की जायेगी। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि इन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करा लें, कहीं भी सीवर ओवरफ्लो न हो। महापौर ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि मेला के दिन 150 सफाई कर्मचारी तैनात किये जायें।

यह भी पढ़ें:- SOS Children Village: एस ओ एस चिल्ड्रेन विलेज मे चार दिवसीय कार्यशाला शुरू

अवसर पर महापौर ने संकट मोचन मन्दिर के महंत प्रो विश्वंभर नाथ मिश्र से भी कुंड की मान्यता और प्रशासनिक व्यवस्था पर चर्चा की. निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त सविता यादव, सभासद डॉ रविंद्र सिंह, प्रकाश तिवारी, अरविंद कुमार सिंह, राकेश त्रिपाठी, आनंद शर्मा, जोनल अधिकारी कृष्ण चन्द्र, महाप्रबन्धक, जलकल अनूप सिंह, सहायक अभियन्ता आलोक आदि अधिकारी उपस्थित थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें