VMC Review Meeting: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के नगर निगम मे हुई समीक्षा बैठक
VMC Review Meeting: महापौर व नगर आयुक्त ने बैठक कर अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
- VMC Review Meeting: बरसात के पूर्व सभी नालों को साफ कराने और भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था करें पूर्ण

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 अप्रैल: VMC Review Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के नगर निगम मे जन जीवन के समस्यायों पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई. महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के नेतृत्व मे स्मार्ट सिटी के सभागार में नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश जारी किया.
महापौर के द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि नगर के सभी नाले नालियों का सफाई का का कार्य तीव्र गति से कराते हुये बरसात के पूर्व पूर्ण करायें। महापौर के द्वारा आगामी पड़ने वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुये महाप्रबन्ध्साक जलकल को निर्देशित किया गयसा कि सभी ट्यूबवेल, पम्पिंग स्टेशन को दुरूस्त कराते हुये क्रियाशील करा लें, जिससे पेयजल का संकट उत्पन्न न होने पाये, उक्त के अतिरिक्त सभी प्रमुख चौराहों एवं स्थानों पर प्याउ एवं वाटर कूलर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये। महापौर के द्वारा सभी कुओं तालाबों के जिर्णोद्धार शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। महापौर के द्वारा सी0एम0 ग्रिड योजना के अन्तर्गत चर रहे कार्यो की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त करते हुये समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
महापौर के द्वारा घाटों की सफाई कराने हेतु आवश्यक संसाधन अत्याधुनिक मशीन को क्रय करने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त के द्वारा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से वित्तीय वर्ष 2025-26 में गृहकर, जलकर, सीवरकर की वसूली एकीकृत बिलिंग के माध्यम से शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिये गये, नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जी0आई0एस0 में छूटे भवनों एवं ग्रुप हाउसिंग में बने आवासों को चिन्हांकन कर कर के दायरे में एक माह में पूर्ण करायें। महापौर के द्वारा इस वर्ष 20 हजार वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य निधारित किया गया, जिसमें नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुये वृक्ष लगाने एवं उसकी देख रेख का निर्देश दिये गया।
महापौर के द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग के द्वारा नगर में यत्र तत्र सड़कें बिना अनुमति के खोद दी जा रही है, इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सभी स्थानों को चिन्हित करते हुये विद्युत विभाग से रोड कटिंग चार्ज वसूल किया जाय तथा पूर्वानुमति के सड़कों को न खोदा जाय। उक्त के अतिरिक्त निम्नलिखित निर्देश दिये गयेः-
यह भी पढ़ें:- Farewell ceremony of girl students: वसंता कॉलेज फॉर वुमेंन मे विदाई समारोह स्नेह सौगात का शानदार आयोजन संपन्न
- नगर निगम के मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर निस्तारित कराया जाय।
- सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश, सड़क निर्माण व मरम्मत मानक के अनुरूप न होनें पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल कार्य में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये।
- आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाय।
- कूड़ा उठान की निगरानी बारकोड के माध्यम से किया जाय तथा पउसकी सूचना से प्रतिदिन अवगत कराया जाय।
- नगर निगम के 18 वार्डो की डी0पी0आर0 पूर्ण न होने पर जल निगम के उपर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल कारर्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में नगर आयसुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, प्रोग्रामर दिनेश दूबे इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे।